नई दिल्ली (मानवी मीडिया): जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया है। जैन करीब बीते 1 साल से न्यायिक हिरासत में हैं।
सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने सीबीआई द्वारा 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में जैन को 6 सितंबर 2019 को नियमित जमानत दे दी थी।
वर्ष 2022 में निचली अदालत ने ईडी द्वारा जैन, उनकी पत्नी और चार फर्मों सहित 8 अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर आरोप पत्र का संज्ञान लिया था।