लखीमपुर (मानवी मीडिया) सदर कोतवाली क्षेत्र की एलआरपी चौकी प्रभारी चेतन तोमर पर रेफ्रिजरेटर लेकर मुकदमे की धारा कम करने का आरोप लगा है। होमगार्ड नितिन वर्मा ने यह आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया। उधर, मामले में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चौकी प्रभारी को चौकी से हटा दिया है।
बृहस्पतिवार को एलआरपी चौकी में एक सील बंद रखे फ्रिज का वीडियो वायरल हुआ, तो मामला चर्चा का विषय बना। आरोप लगा कि यह फ्रिज चौकी प्रभारी की तरफ से एक मुकदमे में धारा हटवाने के लिये मांगा गया था। पिपरिया निवासी नितिन वर्मा ने चौकी प्रभारी चेतन तोमर पर यह आरोप लगाया।
मारपीट का है मामला
पिपरिया निवासी होमगार्ड नितिन वर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह घर पहुंचा तो उसके चाचा और राजेंद्र विश्वकर्मा से विवाद हो रहा था। वह भी बीच-बचाव करने पहुंचे। मारपीट में चोट आई। अगले दिन चौकी पर तहरीर दी। मेडिकल भी कराया गया।