लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर निकाय चुनाव की अब तक ड्यूटी प्राप्त न करना व प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों को कल जयनारायण (केकेसी) पीजी कालेज स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित होना होगा। यह कार्मिकों के लिए अंतिम माैका है। इसके बाद एफआईआर कराई जाएगी। यह चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने दी है।
रविवार को केकेसी में नगर निकाय चुनाव का कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने व्यवस्थाएं परखीं। कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान कुछ कार्मिकों द्वारा अब तक ड्यूटी प्राप्त न करना व लगातार प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने की जानकारी हुई।
जिस पर नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को अंतिम चेतावनी दी कि सोमवार अपराह्न 2 बजे केकेसी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित होंगे वर्ना एफआईआर कराएंगे। इसी तरह उन्होंने दोनों पालियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। चेक लिस्ट के हिसाब सामग्री देखी। कहा, जिन्होंने चुनाव नहीं कराया वह प्रक्रिया को गंभीरता से समझ लें। जिन बीएलओ की ड्यूटी मतदान कार्मिक के रूप में लगी है वह मतदान कार्मिकों के रूप में भी डयूटी करेंगे। पर्ची वितरण का कार्य 2 मई से पूर्व करना है।