ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए सजा मंच, कल होगी ताजपोशी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 5, 2023

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए सजा मंच, कल होगी ताजपोशी


(मानवी मीडिया
ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के औपचारिक राज्याभिषेक के लिए मंच सज चुका है. शनिवार (6 मई) को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका राज्याभिषेक किया जाएगा. चार्ल्स तृतीय के परदादा महाराजा जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक समारोह के 112 साल बाद यह कार्यक्रम होगा. महाराजा जॉर्ज पंचम एक मात्र ब्रिटिश राजा थे जो बाद में दिल्ली में अपने राज्याभिषेक दरबार में शामिल होने के लिए भारत आए थे.

चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए मंच सजने पर दिल्ली दरबार, मुकुट, ताज और बहुचर्चित कोहिनूर, औपनिवेशिक इतिहास और भारत और उसके संबंधों की कड़ियां जोड़कर देखी जाने लगी हैं. एक बार फिर कोहिनूर हीरे और कुछ जवाहरातों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जो अब भी ब्रिटिश शाही परिवार के पास हैं.

क्या कोहिनूर वाली ताज पहनेंगी क्वीन कैमिला?

राज्याभिषेक समारोह में दुनिया भर से मेहमान जुटेंगे और विभिन्न मंचों पर इसका प्रसारण किया जाएगा. महाराजा चार्ल्स तृतीय सेंट एडवर्ड का मुकुट पहनेंगे, जबकि महारानी कैमिला भव्य आयोजन में कोहिनूर के बिना महारानी मैरी का मुकुट (1911 राज्याभिषेक से) पहनेंगी.

Post Top Ad