मुजफ्फरपुर (मानवी मीडिया): बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर अपने प्रवचनों के जरिए अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर ये शिकायत दर्ज कराई गई है। मुजफ्फरपुर के एसीजेएम सब जज पश्चिमी के कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। अधिवक्ता सूरज कुमार ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कोर्ट पहुंचे हैं।
अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि उदयपुर में नए साल की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया था। इस विवादित बयान को लेकर यह मुकदमा आईपीसी की धारा 295 A,298,505 के तहत दायर की गई है। एसीजेएम सब जज पश्चिमी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दायर मुकदमे को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 10 मई को सुनिश्चित की है।