अयोध्या ( मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार एवं जनमोर्चा के संस्थापक व सम्पादक वयोवृद्व पत्रकार श्री शीतला सिंह 94 वर्ष का आज 3ः30 बजे अपरान्ह में निधन हो गया है। आप लम्बे समय से बीमार थे तथा मेदांता लखनऊ में इलाज चल रहा था। उक्त अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, मण्डलायुक्त देवीपाटन एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा, सूचना निदेशक शिशिर, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज, पूर्व न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह सहित आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री शीतला सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि दी। श्री शीतला सिंह उत्तर प्रदेश के ही नही भारत के वरिष्ठ पत्रकार थे तथा भारतीय प्रेस परिषद में भी सदस्य रहे तथा यश भारती व अन्य पुरस्कार से श्री सिंह को सम्मानित भी किया गया है सभी ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि अर्पित की है। मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि दी गयी। उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने श्री शीतला सिंह के ज्येष्ठ पुत्र सूर्य नारायण सिंह से वार्ता कर संवेदना व्यक्त करने के साथ कहा कि जो भी सुविधायें होगी उसे शासन से प्रदान करायी जायेंगी। शीतला सिंह हरिग्टनगंज ब्लाक के खड़भड़ियां गांव के रहने वाले थे।
जिला सूचना कार्यालय अयोध्या में उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में श्री सिंह के निधन शोक संवेदना व्यक्त करते हुये अपनी श्रद्वांजलि अर्पित किया। कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्वासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार वर्मा, लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल, प्रचार सहायक श्री ऋषि सैनी, कम्प्यूटर आपरेटर राजित राम वर्मा, सहायक राम जी मौर्य, अनुसेवक विजय यादव, निरंजन यादव आदि उपस्थित थे।
मानवी मीडिया परिवार की ओर से श्री सिंह को शत् - शत् नमन
-------------------