लखनऊ (मानवी मीडिया) भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा तिथि अनुसार विक्रम संवत 2080 पावन दिवस वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर पूरे राष्ट्र मेवाड़ एवं क्षत्रिय कुलश्रेष्ठ महाराणा प्रताप जी के प्रयासों को याद किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्वयं मेवाड़ के कुमार महाराज श्री लक्ष्यराज सिंह जी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन स्थल सीएमएस गोमती नगर विस्तार के सभागार में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए । सुबह 8 बजे हुसैनगंज स्थित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत एवं एचडी परिहार प्रदेश अध्यक्ष ,पंकज सिंह भदोरिया ,विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह ,डीएस सिंह मोनू ,ओपी सिंह पूर्व मंत्री के साथ सैकड़ों लोगों ने फूल एवं मालाओं से जयघोष करके उन्हें याद किया गया ।
अपराहन 3 बजे महारक्तदान शिविर का आयोजन अरुण कुमार सिंह भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें प्रमुखता भारतीय सेना के मध्य कमांड हॉस्पिटल के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल एवं राम मनोहर लोहिया संस्थान द्वारा रक्तदान संकलन किया गया । इस अवसर पर रेडक्रास की सफल रक्त संकलन वाहन भी उपयोग की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज कुमार मेवाड़ लक्ष्यराज सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का फीता खोलकर किया गया । दीप प्रज्वलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का स्वागत कर महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को डॉ महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री , पवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य, कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार सिंह ने संबोधित किया।
महाराज मेवाड़ कुमार लक्ष्यराज सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के क्षत्रियों को पुरस्कृत किया । जिनमें चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर बी पी सिंह मिडलैंड हॉस्पिटल एवं बलराज सिंह चौहान, शिक्षा में केके सिंह ,साहित्य में विद्या बिंदु सिंह ,विधि के क्षेत्र में विजय बहादुर सिंह ,पुलिस सेवा में सुलखान सिंह ,लोक सेवक अमित सिंह, न्याय केडी सिंह साही , प्रबल प्रताप सिंह और पत्रकारिता क्षेत्र में संजय सिंह, राजेश दयाल सिंह उद्यमी को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।