लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान ; मिले 98.6 प्रतिशत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 12, 2023

लखनऊ की आयुषी चौहान ने बढ़ाया शहर का मान ; मिले 98.6 प्रतिशत


लखनऊ (
मानवी मीडियासीबीएसई ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तो वहीं लड़कियों के पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है।

आयुषी चौहान ने किया शहर का नाम रोशन

तो वहीं राजधानी लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल की आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर शहर का मान बढ़ाया है। इसमें सबसे खास बात यह भी है कि आयुषी चौहान ने तीन विषयो में 100-100 अंक प्राप्त किए हैं। इनमें इकोनॉमिक्स में 100, लाइब्रेरी साइंस में 100 और भूगोल में 100 अंक हासिल किए हैं।
तो वहीं इसके अलावा नवयुग रेडियन्स की नीलांजना मित्रा ने (98.2%), दिलप्रीत सिंह (97.8%), अर्जिता सिंह (97.6%) संग कई मेधावियों ने भी राजधानी का मान बढ़ाया है।

Post Top Ad