लखनऊ : (मानवी मीडिया) संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा रविवार को 86 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें करीब 40,024 अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए शासन की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में पांच आईएएस अधिकारी तैनात किये गये थे।
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाय गया था। रविवार को दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में पहला पेपर सामान्य अध्ययन (जीएस) का था, जबकि दूसरा पेपर सीसैट का रहा। इस दौरान परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने प्रथम पाली में जीएस का पेपर देने के बाद अपने अनुभव साझा किये।
परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार सामान्य अध्ययन (जीएस) के पेपर का पैटर्न थोड़ा अलग था। जिसकी वजह से पेपर को कुछ कठिन कहा जा सकता है, लेकिन जिनकी तैयारी बेहतर रही है। उनके लिए पेपर कठिन नहीं था। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर साफ- सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। अभ्यर्थियों की माने तो प्रशासन को सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है।