68 जजों के प्रमोशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती ; सजा सुनाने वाले जज का भी नाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 5, 2023

68 जजों के प्रमोशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती ; सजा सुनाने वाले जज का भी नाम


गुजरात (
मानवी मीडिया68 न्यायिक अधिकारियों के प्रमोशन को चुनौती देने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. प्रमोशन की लिस्ट में गुजरात के जज हरीश हसमुखभाई वर्मा का नाम भी है, जिन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में सजा सुनाई थी. इस सजा के बाद राहुल गांधी को सांसदी गंवानी पड़ी थी. याचिका पर जस्टिस एमआर शाह की बेंच में 8 मई को सुनवाई होगी.

गुजरात के इन 68 जजों को 65 प्रतिशत कोटा सिस्टम के तहत पदोन्नति दी गई थी. इन प्रमोशन को दो सीनियर न्यायिक अधिकारियों (सीनियर सिविल जज कैडर के रविकुमार मेहता और सचिन प्रतापराय मेहता) ने चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में गुजरात हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई प्रमोशन लिस्ट और राज्य सरकार से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है. इसके अलावा, याचिका में यह भी मांग की गई कि गुजरात हाई कोर्ट न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए योग्यता और वरिष्ठता की एक नई सूची जारी करे.

Post Top Ad