यूपी के मेडिकल कॉलेजों को मिले 67 नर्सिंग स्टाफ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 21, 2023

यूपी के मेडिकल कॉलेजों को मिले 67 नर्सिंग स्टाफ


उत्तर प्रदेश (मानवी मीडियाराजकीय मेडिकल कॉलेजों को आयोग से 67 नर्सिंग स्टॉफ मिल गए हैं। इनकी काउंसिलिंग 24 मई को होगी। काउंसिलिंग के दौरान कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

मेडिकल कॉलेजों में करीब 10 हजार नर्सिंग स्टाफ की कमी है। इसका अभियाचन भेजा जा चुका है। फरवरी में 70 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई थी, अब आयोग की ओर से 67 नर्सिंग स्टाफ चयनित किए गए हैं।

इन्हें वरीयता के आधार पर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक वाले राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात किया जएगा। इसी तरह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए पहले चरण में 1790 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति परीक्षा एसजीपीजीआई करा चुका है। अब इन्हें मेरिट के आधार पर महाविद्यालयों में नियुक्ति दी जा रही है।

Post Top Ad