लखनऊ: (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन बेचने में पांच पीसीएस अफसरों का नाम सामने आया है। इसके साथ ही 30 कर्मचारियों के भी शामिल होने का आरोप है।
इस मामले में जांच जिला प्रशासन ने की है। जांच पूरी होने के बाद सभी के नाम कार्रवाई के लिए शासन को भेजे गये हैं। यह पूरा मामला सरोजनी नगर के भटगांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, पूरा मामला सरोजनीनगर के भटगांव का बताया जा रहा है यहां पर करीब 110 बीघा सरकारी जमीन भूमाफियाओं को बेची गई है। बताया जा रहा है कि 80 पट्टों की करोड़ों की जमीने दास्तावेजों में हेराफेरी कर बेची गई है।
राजस्व दस्तावेजों में तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर पूरा खेल किया है। कई ऐसे आवंटी भी रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी।