नई दिल्ली (मानवी मीडिया) विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को मणिपुर में हुई हिंसा की निंदा करने के साथ-साथ राज्य में शांति की अपील की है। दरअसल राज्य में हाल की हिंसक झड़पों में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। इस जातीय संघर्ष के दस दिनों के बाद हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।
वीएचपी के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि में राज्य में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पों के दौरान न केवल चर्च ही नहीं बल्कि मंदिरों को भी नष्ट किया गया है। परांडे ने कहा कि मणिपुर में हिंसा निंदनीय है।
मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं। आरक्षित वन भूमि से कूकी ग्रामीणों को बेदखल करने पर तनाव से पहले हिंसा हुई थी, जिसके कारण कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे। इन झड़पों में कुल 73 लोग मारे गए और 231 घायल हुए। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में हिंसा के दौरान धार्मिक स्थलों सहित 1,700 घर भी जलाए गए।