नोएडा (मानवी मीडिया): एनसीआर के बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक पूरे गैंग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग में एक महिला समैत पांच लोग शामिल है। जिनके निशाने पर पॉश सोसायटी और सेक्टर के मकान थे। ये लोग ऑटो से रैकी करते थे। जिसके बाद घटना को अंजाम देते थे। डीसीपी हरीष चंदर ने बताया क इनकी गिरफ्तारी छोटा डी पार्क सेक्टर-62 से हुई है।
डीसीपी ने बताया कि इनके कब्जे से नकद 3 लाख 46 हजार रुपये (नई करेंसी) और करीब 74 हजार 500 रुपये (पुरानी करेंसी), सोने/चांदी की ज्वैलरी, सिक्के, मोबाइल फोन, घरेलू बर्तन, कपड़े, देवी देवताओ की मूर्तियां व भिन्न-भिन्न देशो के सिक्के व विदेशी यूरो, घड़ियां, भिन्न-भिन्न मुकदमों से सम्बन्धित व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुए हैं।
डीसीपी ने बताया कि 2022 से ये गैंग एक्टिव था। नोएडा के अलावा गाजियाबाद व अन्य शहरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए डाटा एकत्र किया गया, पुलिस टीम के द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी एकत्र की गयी। जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया।
इनकी पहचान जुबैर, मशील, मौहम्मद मिन्हाज आलम, मुरसलीम उर्फ मुरु और गुलफसा हुई है। ये सभी काफी शातिर है। डीसीपी ने बताया कि ये लोग पहले सुनसान जगहों पर बन्द पड़े मकानों की दिन में रैकी कर लेते थे। उसके बाद रात को उसी घर का ताला तोड़कर कीमती सामान व सोने,चांदी के जेवर चुरा लेते थे।
चोरी किया गया सामान ये लोग सेक्टर-31 नोएडा में अपने साथी मुरसलीम उर्फ मुरु(कबाड़ का काम करने वाला) को बेच देते थे। सोना चांदी का सामान अपने पास भी रख लेते है। इनसे बरामद सामान के बारे में पूछताछ पर जानकारी हुई कि जो चांदी, सोने, कपडे, घडियां, मोबाइल आदि सामान मिला है वो इन चारों ने मिलकर नोएडा के अलग-अलग जगहों से बन्द फ्लैटो से चोरी किये है। एक बैग में पेचकस, कटर, ड्रिल मशीन, शीशा काटने वाले कटर, गैस कटर आदि सामान मिला है।