लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों पर अब दूध, मसाले, गुड़, घी, मेवा, साबुन, इलेक्ट्रानिक सामान, दीवार घड़ी, प्लास्टिक की बाल्टी और अन्य सामान मिल सकेंगे। इतना ही नहीं इन दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत बच्चों के कपड़ें भी मिलने की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल, यूपी सरकार की मंशा है कि राशन के दुकानों की आय बढ़ाने के लिए राशन के अलावा करीब 35 तरीके के सामान भी उपलब्ध हों। इसके लिए आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाई जायेगी। इन दुकानों पर रोजमर्रा के सभी सामान मिल सकेंगे।
सरकार ने अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों के निर्माण का मन बनाया है, जिसका निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर किया जायेगा। इसकी शुरूआत बरेली जिले से हो चुकी है। बरेली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 52 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।