सोनभद्र (मानवी मीडिया) बगैर आदेश के बुलडोजर से गरीब व्यक्ति का घर गिराने के मामले में सोनभद्र जिले के पिपरी एसओ की मुश्किल बढ़ गई है। सीजेएम अचल प्रताप सिंह की अदालत ने पिपरी एसओ दिनेश पांडेय समेत 20 से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।
यह आदेश पिपरी थाना क्षेत्र के शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट निवासी बाबूलाल यादव की ओर से 156 (3) के तहत दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका में बाबूलाल यादव ने अवगत कराया है कि वह शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट में कई पीढि़यों से घर बनाकर रहते हैं। इसी में उसकी चाय की दुकान है। उसके नाम से बिजली का कनेक्शन भी है।
घर गिराने का आदेश मांगा तो देने लगे गाली
बावजूद इसके दो फरवरी की दोपहर एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर राहुल सिंह अपने साथ चार कर्मचारी व 8 बाउंसर लेकर पहुंचे। इसके अलावा अदालत अमीन अपने साथ एक अन्य कर्मचारी, पिपरी थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय एवं 8- 10 पुलिस कर्मियों के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर आ गए। दुकान का सामान तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर से उसका घर गिराने लगे।