लखनऊ (मानवी मीडिया) मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर के दो मामले में 17 और 20 मई को आएगा फैसला
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के दो अन्य मामलों में भी जल्द आएगा फैसला आना है,आज एमपी एम एल ए कोर्ट में अंतिम सुनवाई के बाद 17 मई और 20 मई पड़ी है फैसले की तारीख।
अवगत कराना है कि जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के दो मुकदमों मे एमपी/ एमएलए कोर्ट जनपद गाजीपुर के जज श्री दुर्गेश पांडे द्वारा सुनवाई जिसका विवरण निम्नवत है:-
1- मु.अ.स.- 482/2010 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट
थाना करंडा जनपद गाजीपुर
वाद संख्या-557/2012
आरोप पत्र -01- ए-26 दिनांक 27.05.2011,
वादी- श्री चंद्रकांत सिंह थानाध्यक्ष करंडा गाजीपुर
बनाम:-01 मुख्तार अंसारी पुत्र स्व0 सुभानउल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला मुहल्ला युसूफपुर कस्वा व थाना मुहम्मदाबद जनपद गाजीपुर
02-राधे उर्फ राधे श्याम हरिजन पुत्र दसराज हरिजन निवासी मोहम्मदपुर पाली थाना नंदगंज गाजीपुर
03-सोनू यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी परसही थाना कोतवाली कुल गवाहों की संख्या 09 है, जिसमे 07 लोगो की गवाही हो चुकी है। 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है एवं 01 लोगो की गवाही शेष है, जिसमे अग्रिम तिथि 17.05.23 नियत की गई है।
2- मु.अ.स. 1182/2009 धारा 307, 506, 120 बी IPC
थाना मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर
वाद संख्या-10A/2010
आरोप पत्र -01- ए-163 दिनांक 24-11-2009
वादी- श्री मीरहसन पुत्र मु. इजराइल निवासी मलिकपुरा थाना मुहम्दाबाद गाजीपुर
बनाम-
1- मुख्तार अंसारी पुत्र स्व. सुभानउल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला मुहल्ला युसूफपुर कस्वा व थाना मुहम्मदाबद जनपद गाजीपुर
02-सोनू यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी परसही थाना कोतवाली गाजीपुर
कुल गवाहों की संख्या 06 है। जिसमे 02 लोगो की गवाही हो चुकी हैं और 04 लोगो की मृत्यु हो गई जिसमे अग्रिम तिथि 20.05.23 नियत की गई है।