लखनऊ (मानवी मीडिया) वृंदावन योजना में जी-20 और जीआईएस सम्मेलन के दौरान फूल और गमले चोरी होने के बाद अब स्ट्रीट लाइटें गायब होने का मामला सामने आया है। सेक्टर 11 से 20 तक लगभग 145 स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गयी हैं। नगर निगम के मुख्य अभियंता ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है। साथ ही कार्यदायी संस्था के माध्यम से तैनात क्षेत्रीय अवर अभियंता मार्ग प्रकाश कृष्ण कुमार को अनुरक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया है।
फरवरी में जी-20 और जीआईएस के दौरान नगर निगम ने वृंदावन योजना के सेक्टर सात के कई क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश के लिए कुल 1800 एलईडी लाइटें लगायी थीं। निरीक्षण व अनुरक्षण कार्य के दौरान पाया गया कि कई स्ट्रीट लाइटें गायब हैं। मार्ग प्रकाश की टीम द्वारा स्थलीय जांच व सर्वे में यह खुलासा हुआ। जिसमें पाया गया कि सेक्टर 16 में नहर के दोनों ओर डिवाइडर पर, सेक्टर 11 में टेंट सिटी मार्ग पर, सेक्टर 12 में मुख्य मार्ग पर, सेक्टर 20 में सीएनजी पम्प रोड पर, सेक्टर 17 में ट्रामा रोड पर और सेक्टर 18 से कुल 145 स्ट्रीट लाइटें गायब हैं।