महाराष्ट्र (मानवी मीडिया) अकोला में दो समुदायों के सदस्यों के बीच में जमकर झड़प हुई है. झड़प के दौरान पथराव, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में लोगों के गैरकानूनी जमावड़े को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि “कल शनिवार बीती रात दो समुदायों के बीच धार्मिक भावना आहत होने की बात आई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई. अब तक 26 लोगों को हिरासत में लिया है. झड़प में 8 लोग घायल हैं जिसमें 2 पुलिस कर्मी और अन्य स्थानीय लोग हैं. पुलिस ने भारी संख्या बल तैनात किया है जिसमें स्थानीय पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दल हैं. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.