लखनऊ में 110 छात्राओं को दिखाई 'द केरल स्टोरी':लड़कियां बोलीं- दोस्ती सोच-समझकर करें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 7, 2023

लखनऊ में 110 छात्राओं को दिखाई 'द केरल स्टोरी':लड़कियां बोलीं- दोस्ती सोच-समझकर करें


लखनऊ (
मानवी मीडियासाहू सिनेमा हॉल में शनिवार को 101 छात्राओं को विवादों में चल रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' दिखाई गई। हॉल से बाहर निकलने के बाद लड़कियों ने कहा कि हम लोगों को ब्रेनवॉश से बचना होगा। दोस्ती सोच-समझकर करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने इसका आयोजन किया था। बता दें कि तमाम विरोध के बावजूद 5 मई यानी शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज हुई।

उधर, आगरा के मेहर टॉकीज में फिल्म देख कर बाहर निकले लोगों को टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद और आतंकवाद के खिलाफ के नारे लगाए।

लखनऊ में भाजयुमो प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने कहा, स्कूल की लड़कियों को जागरूक करने के लिए फिल्म दिखाई गई है। ये फिल्म एक मुद्दा उठा रही है। सामाजिक परिदृश्य को झकझोर देने वाली फिल्म है। हर वर्ग को ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। इससे बीते कल में क्या हुआ, ये हकीकत समझने में आसानी होगी।

Post Top Ad