अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले , 03 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 18, 2023

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले , 03 अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राश्ट्रीय कॉल की सेवा भारत में उपभोक्ताओं को इन्टरनेट से जोड़कर टव्प्च् ब्।स्स्ै  को लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 18-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राश्ट्रीय कॉल की सेवा भारत में उपभोक्ताओं को इन्टरनेट से जोड़कर टव्प्च् ब्।स्स्ै  को लोकल नेटवर्क पर बदल कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष कर सरगना सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- मोहम्मद षोएब पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी नई सडक, थाना मूलगंज,, कानपुर हाल पता- म0नं0 285 भारत अपार्टमेन्ट द्वारका सेक्टर-16बी दिल्ली । 

2- अभिशेक श्रीवास्तव पुत्र संतोश कुमार श्रीवास्तव, निवासी कृश्ण नगर नटवा हथिया फाटक, थाना कटरा, 

मिर्जापुर हाल पता म0नं0 01, जल विहार कालोनी सेक्टर 46, थाना सेक्टर 50, गुरूग्राम हरियाणा। 

3- आषुतोश बोरा पुत्र नरेन्द्र सिंह बोरा, निवासी क्यू-25 फेस-1 न्यू पालम विहार, गुरूग्राम हरियाणा । 

बरामदगी:

1- 05 अदद सी0पी0यू0 (एच0पी0 कम्पनी के)

2- 01 अदद मोबाइल (वन प्लस)

3- 02 अदद मोबाइल आई0फोन

4- 01 अदद मोबाइल (सैमसंग कम्पनी का) 

5- 06 अदद क्स्प्छज्ञ ॅप्.थ्प् त्व्न्ज्म्त् 

6- 01 अदद डप्ब्त्व्ज्प्ज्ञ त्व्न्ज्म्त्ध्भ्न्ठध्ैॅप्ज्ब्भ्

7- 02 अदद ज्त्ल्ब्व्छ

8- 04 अदद डंजतपग ेवजिूंतम की पेन ड्राइव 

9- 02 अदद प्टव्डप् ॅप्.थ्प् त्व्न्ज्म्त्

10- 02 अदद क्स्प्छज्ञ त्व्न्ज्म्त्ै

11 01 अदद डम्त्ब्न्ैल्ै 

12- विभिन्न बैंकों के 45  डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड ।  

13- 02 नीले रंग के एवं एक सलेटी रंग का डाटा ैप्च् (जो नेट कनेक्षन में प्रयोग किये जाते हैं)

14- लगभग 08 लाख रूपया विभिन्न खातों में सीज किया गया । 

गिरफ्तारी का दिनांक/ समय/स्थान- 

दिनंाकः 18-05-2023, समयः 02.15 बजे, स्थान- ैप्थ्ल् क्।ज्। ब्म्छज्त्म् ठ.7ए ैम्ब्ज्व्त् 132 छव्प्क्। थाना 126 नोएडा क्षेत्र । 

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आस पास के राज्यों में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी जिसके क्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सचिन कुमार व उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0त्यागी, एस0टी0एफ0 नोएडा के नेत्त्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के लिए इस्तेमाल किये जा रहें सरवर की तलाष की गयी तो विदित हुआ कि कुछ लोगों द्वारा सेक्टर- 132 नोएडा क्षेत्र में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन अवैध गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा दूरसंचार विभाग एवं  टाटा टेलि सर्विसेस लिमिटेड, नोएडा के अधिकारियोें से समन्वय स्थापित करते हुए दूरसंचार विभाग एवं टाटा टेलि सर्विसेस लि0 के अधिकारियोें के साथ संयुक्त रूप से ैप्थ्ल् क्।ज्। ब्म्छज्त्म् ठ.7ए ैम्ब्ज्व्त् 132 छव्प्क्।ए थाना 126 नोएडा पर जाकर पूछताछ हेतु बुलाया गया। जिनकी निषादेही पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चिन्हित करके बरामदगी की गई तथा उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को ैप्थ्ल् क्।ज्। ब्म्छज्त्म् ठ.7ए ैम्ब्ज्व्त् 132 छव्प्क्। से गिरफ्तार कर लिया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त आषुतोश बोरा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 साल है और वह बी0ए0 पास है तथा झारखण्ड स्टेट से अंडर 19 और अंडर 23 में रणजी ट्राफी क्रिकेट खेल चुका है। किन्तु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्षन न होने के कारण धोखाधडी/ठगी के काम में संलिप्त हो गया और नए खिलाड़ियोें को रणजी टाªफी/आई0पी0एल0 खिलाने का प्रलोभन देकर पैसा ठगने लगा । उल्लेखनीय है कि वर्श- 2021 में  इसी प्रकार की एक ठगी के केस में आषुतोश बोरा दिनंाक 22-02-2021 में थाना आजाद मैदान मुम्बई से जेल गया था और लगभग 03 माह जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटा था । इस समबन्ध में थाना आजाद मैदान मुम्बई पर मु0अ0सं0 124/21 धारा 406/420/34  भादवि का अभियोग पंजीकृत है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार ही श्री अंषुल राज ने 08 लाख रूपये ठगने की षिकायत गुरूग्राम पुलिस को की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर- 50 गुरूग्राम हरियाणा पर मु0अ0स0ं 361/21 धारा 419/406/467 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इसी अभियोग में आषुतोश बोरा जेल गया था तथा 03 माह जेल में रहने के उपरान्त जेल से छूटा था । इसी जेल में रहने के दौरान आषुतोश बोरा की मुलाकात दिल्ली निवासी सोनू कुमार से हुई थी और सोनू से ही आषुतोश बोरा ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने का काम सीखा था। सोनू कुमार के माध्यम से ही आषुतोश बोरा की जान-पहचान मौहम्मद अली दुबई से हुई। मौहम्मद अली का इसी प्रकार एक सर्वर दुबई में काम कर रहा है, जिसको आषुतोश बोरा ने अपने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से जोड़ रखा था । देष की टेलीफोन व्यवस्था को बाईपास करके अन्तर्राश्ट्रीय कॉल्स को टव्प्च् कॉल से लोकल नेटवर्क पर परिवर्तित करके देष में कई जगहों पर बातचीत कराई जा रही थी। जिससे भारी मात्रा में राजस्व की हानि होने के अलावा विभिन्न अपराधिक गतिविधियॉ जैसे फिरोती, हवाला आदि में भी प्रयोग किया जा रहा था । इसी प्रकार की एक त्।छैव्ड कॉल, जिसमें 02 बच्चे गायब हो गये थे, उसके घरवालों को इसी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना पुराना औद्योगिक पानीपत हरियाणा पर मु0अ0स0ं 29/23 अन्तर्गत धारा 365/387/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इस अभियोग में आषुतोश बोरा वांछित चल रहा था । आषुतोश बोरा ने पूछताछ में यह भी बताया कि 25 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से मौहम्मद अली दुबई हवाला के माध्यम से उसको पैसा भेजता था । 

गिरफ्तार अभियुक्त  अभिशेक श्रीवास्तव  ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 32 साल है और वह 12 वी पास है तथा उसने मिर्जापुर में रहकर कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेट बैकिंग का काम सीखा था और उसने वर्श-2021 में फेसबुक पर जॉब के लिए एक ऐड डाला था, उसके बाद उसको आषुतोश बोरा ने बुलाकर उसका इन्टरव्यू लिया था और आषुतोश बोरा के ही कहने पर उसने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कोे एन्टीग्रेटिड किया था और यह अवैध टेलीफोन दुर्गा इन्टरप्राइजेज के नाम पर चल रहा था जो एक फर्जी कम्पनी है। दुर्गा इन्टरप्राइजेज के इस सैटअप का केयर टेकर मोहम्मद षौएब था । उसकी मुलाकात छम्ैज्त्। कम्पनी के ऑफिस में हुई थी । इस काम के लिए उसको 80 हजार रूपया तथा मोहम्मद षौएब को 40 हजार रूपया मिलता था ।

अपराधिक इतिहास-

अभियुक्त आषुतोश बोरा, 

क्र0सं0 मु0अ0स0ं धारा नाम थाना जनपद/ राज्य 

01 124/21 406/420/34 भादवि आजाद मैदान मुम्बाई मुम्बई 

02 361/21 419/420/406/467 भादवि सेक्टर 50 गुरूग्राम हरियाणा

03 29/23 365/387/120बी भादवि पुराना औद्योगिक पानीपत हरियाणा 

04 84/23 419/420/467/468/471/120बी भादवि एवं 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम तथा 66/66डी आई0टी0 एक्ट सेक्टर 126 गौतमबुद्धनगर 

गिरफ्तार अभियुक्तांे के विरूद्व थाना 126 गौतमबुद्ध पर मु0अ0सं0 84/23 धारा 419/420/ 467/468/ 471/120बी भादवि एवं 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम तथा 66/66डी आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad