लखनऊ (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ स्थित डॉ0 लोहिया सभागार में आज विधायकों एवं प्रमुख नेताओं की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी, पूर्व मंत्री पं0 हरिशंकर तिवारी एवं अरुणाचल के पूर्व मंत्री चाउ तेवा मे के निधन पर शोक प्रकट किया गया और उनके शोकाकुल परिवारीजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इसके अतिरिक्त पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं की मृत्यु पर भी शोक जताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर जिलानी के शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की और जिलानी को श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि जफरयाब जिलानी का वकालत पेशा के अतिरिक्त शैक्षिक क्षेत्र में भी बड़ा नाम रहा है। वे माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ में अपर महाधिवक्ता के साथ मुस्लिम पर्सनल लाल बोर्ड के सचिव भी रहे थे। उनके निधन से अधिवक्ता समाज व परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है।
पं0 हरिशंकर तिवारी जी ‘नेताजी‘ के बहुत करीबी थे। पं0 हरिशंकर तिवारी छःह बार विधायक पांच बार विभिन्न मंत्रिमण्डलों में कैबिनेट मंत्री रहे। पूर्वांचल के जनप्रिय नेता के निधन से प्रदेश की राजनीति में भारी रिक्तता आई है। शोक प्रस्ताव के उपरांत दो मिनट मौन रहकर सभी को श्रद्धांजलि दी गई।