सोनीपत (मानवी मीडिया): स्कूलों में दाखिलों के सीजन के बीच हरियाणा में किताबों के बाजार में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की नकली किताबों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका खुलासा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की रेड में हुआ है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रदेशभर में आठ जिलों में छापामारी कर 12 किताब विक्रेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।
NCERT की नकली किताबों की बिक्री के मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने गंभीरता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विभागीय स्तर पर भी इस मामले में कार्रवाई करें।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने इस मामले में हरियाणा में 25 जगह छापामारी की। यह कार्रवाई गुरुग्राम, हिसार, फरीदाबाद, करनाल, रोहतक, रेवाड़ी, पंचकूला और अंबाला जिलों में स्थित पुस्तकों की दुकानों पर की गई। इस दौरान गुरुग्राम में 7, हिसार में 2 और फरीदाबाद, करनाल और रेवाड़ी में 1-1 मामले दर्ज किए गए।
कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने NCERT की 6000 नकली किताबें जब्त की हैं। बुकसेलर सस्ते दामों पर NCERT की नकली किताबें खरीदते और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते पाए गए हैं।