अग्नि सुरक्षा के लिहाज से LDA का सोपान अपार्टमेंट असुरक्षित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 20, 2023

अग्नि सुरक्षा के लिहाज से LDA का सोपान अपार्टमेंट असुरक्षित


लखनऊ (मानवी मीडियाविकास प्राधिकरण ( एलडीए ) के सोपान अपार्टमेंट में कभी भी बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। अग्निशमन अधिकारी ने ऐसी आशंका जताकर अपार्टमेंट के स्वामी/मैनेजर को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र मांगे हैं।

थाना मड़ियांव क्षेत्र के प्रियदर्शिनी योजना सेक्टर सी में एलडीए का सोपान अपार्टमेंट हैं। जहां अक्सर सुरक्षा संबंधित इंतजाम न होने की शिकायतें यहां के लोग करते हैं। इस आधार पर अग्निशमन विभाग ने अपार्टमेंट का निरीक्षण किया था। जिसमें आग के बचाव के संसाधन नहीं मिले। जो मिले वह इस्तेमाल लायक नहीं हैं। इस पर अपार्टमेंट पूर्णत: असुरक्षित बताया गया। ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह हवाला अग्निशमन अधिकारी बीकेटी उमाशंकर यादव ने देकर अपार्टमेंट के स्वामी/मैनेजर को नोटिस जारी किया है। जिसमें दो दिन के अंदर भवन का व्यवसायिक नाम से स्वीकृति मानचित्र, अग्निशमन विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, अग्निशमन सेवा के माध्यम से निरीक्षण किया गया कम्पलीशन सर्टिफिकेट व समय-समय पर भवन में लगे अग्निशमन सुरक्षा के संसाधनों के नवीनीकरण संबंधित प्रमाण पत्र मांगे हैं। साथ ही एलडीए व पुलिस विभाग को सूचना दी है।

Post Top Ad