(मानवी मीडिया) जमीन पर बैठकर एक बुजुर्ग से बात करती एक आईएएस अधिकारी का वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसने भी वीडियो देखा, वह अधिकारी की संवेदनशीलता की तारीफ किए बिना नहीं रह सका. इस वीडियो में थीं कानपुर देहात की सीडीओ यानी चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर सौम्या पांडेय. महिलाओं और बच्चों के विकास को लेकर उनके कार्यों की चर्चा अक्सर ही होती रहती है.
उन्हें साल 2020 में बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड भी मिला था. शायद आपको याद हो कि एक आईएएस अधिकारी ने बेटी को जन्म देने के 22वें दिन ऑफिस ज्वाइन कर लिया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी. वह यही सौम्या पांडेय थीं. साल 2020 में जब कोविड के चलते हालात बिगड़ रहे थे तो सौम्या पांडेय ने मैटरनिटी लीव पर रहने की बजाए काम करना चुना.
आईएएस सौम्या पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) की हैं. उनकी पढ़ाई भी प्रयागराज से ही हुई थी. उन्होंने 10वीं में 98% और 12वीं में 97.8% अंकों के साथ अपने जिले में टॉप किया था. उन्होंने साल 2015 में एमएनएनआईटी इलाहाबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. वह बीटेक में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.