CMS में 12वां अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव : डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 10, 2023

CMS में 12वां अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव : डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ


लखनऊ (मानवी मीडिया) डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लखनऊ में 12वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया। इस बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन लखनऊ के निजी स्कूल CMS द्वारा किया गया।

9 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में 104 देशों की 543 फिल्म को निशुल्क दिखाया जाएगा। पहले ही दिन बाल फिल्मोत्सव में लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 10 हजार स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स मौजूद रहे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन आज यानी 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगा।

बच्चों को मिलेगी सीख

बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि बच्चे बचपन में जो देखते हैं वही बड़े होकर बन जाते हैं। इस फिल्म महोत्सव में बच्चों के अच्छी-अच्छी बाल फिल्में निशुल्क दिखाई जा रही है, जिससे बच्चों में नैतिकता का विकास होगा। उद्घाटन समारोह के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारंभ गैब्रिएला गार्सिया मदीना द्वारा निर्देशित अमेरिकी बाल फिल्म ‘बर्टी, द ब्रिलियन्ट’ से हुआ। यह फिल्म एक किशोर के साहस, संघर्ष और चरित्र निर्माण को दर्शाती है।

निशुल्क दिखाई जाएगी फिल्म

इस दौरान टीवी अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा कि बच्चों के चारित्रिक और नैतिक विकास के लिए फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का उपयोग CMS की एक अनूठी पहल है। डायरेक्टर और स्क्रिप्ट लेखक ज्योति कपूर दास ने कहा कि बच्चे बच्चों के लिए बनी फिल्में ही देंखें। CMS संस्थापक डा.जगदीश गांधी ने दावा किया कि यह स्कूल देश का पहला स्कूल है जो इस तरह का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता हैं। इस पहल से बच्चों के लिए बनाई गई चारित्रिक गुणों वाली बाल फिल्में स्कूली स्टूडेंट्स को निशुल्क दिखाई जाती हैं।

Post Top Ad