पाकिस्तान ड्रोन ने फिर लांघी भारतीय सीमा, BSF जवानों ने की फायरिंग- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 13, 2023

पाकिस्तान ड्रोन ने फिर लांघी भारतीय सीमा, BSF जवानों ने की फायरिंग-


मानसा (मानवी मीडिया): बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। तलाशी के दौरान, फाजिल्का जिले के महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (4 पैकेट) बरामद की गई। जवानों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि पंजाब पुलिस के 36.9 कि.ग्रा. हेरोइन की खेप जब्त किए जाने के 24 घंटों के अंदर ही पाकिस्तानी तस्करों ने फिर से ड्रोन भारतीय सीमा में भेजा है। इसकी भनक सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों को लग गई। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस जाने में कामयाब रहा, लेकिन हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया गया।

अलसुबह सुरक्षा घेरे में BSF के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू किया। इसी दौरान इंटरनेशनल बॉर्डर के समीप ही खेतों में दो बड़े पैकेट BSF ने जब्त किए। पैकेट्स में 4 छोटे पैकेट्स को पैक किया गया था। सुरक्षा जांच के बाद जब पैकेट्स को खोला गया तो हेरोइन निकली, जिसका कुल वजन 4.560 कि.ग्रा. था।

Post Top Ad