मायावती ने सेट किया निकाय चुनाव में टिकट बांटने का फार्मूला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 2, 2023

मायावती ने सेट किया निकाय चुनाव में टिकट बांटने का फार्मूला


लखनऊ (मानवी मीडियाराजधानी लखनऊ में आज बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन किया गया। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि आज की बैठक काफी अहम रही। बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी पदाधिकारियों से चर्चा की और निकाय चुनाव की जमीनी स्तर से तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने बसपा सुप्रीमो को निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। साथ ही बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करके बसपा सुप्रीमो ने उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की। 

आरक्षण सीटों पर मंथन करके होगी उम्मीदवारों की घोषणा 

विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि बैठक में आरक्षण सीटों को लेकर चर्चा की गई। कुछ सीटों पर आपत्ति है जिसका निस्तारण 10 अप्रैल तक होगा। जिसको सूची 10 अप्रैल के बाद ही जारी की जाएगी। वहीं जिन सीटों पर आपत्ति दाखिल नहीं करनी हैं उन सीटों की सूची संबंधित क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकर फाइनल करेंगे। इसके अलावा मेयर की सीटों पर एक-एक करके स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की कर उम्मीदवार घोषित किया जायेगा।

शाइस्ता परवीन पर नहीं हुआ कोई फैसला 

रविवार को बैठक में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के टिकट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा दी थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया है। दरअसल, मायावती ने प्रयागराज में मेयर पद के लिए शाइस्ता परवीन को उम्मीदवार घोषित किया था। जिसे अब मायावती ने रद्द कर दिया है। आज की बैठक में उम्मीद जताई जा रही थी कि शाइस्ता की उम्मीदवारी को लेकर कोई फैसला होने वाला था और प्रयागराज मेयर सीट के लिए पार्टी की ओर से नया उम्मीदवार घोषित करने की भी अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि इस बात की चर्चा बैठक में नहीं हुई।

निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो के निर्देश

बता दें कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, मंडल कोऑर्डिनेटर, 75 जिलों के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आज की इस बैठक में मायावती का फोकस सिर्फ निकाय चुनाव को लेकर रहा है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने नगर निकाय में बहुजन समाज पार्टी की क्या रणनीति होगी इसको लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण सीटों पर चर्चा की और पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर आरक्षण सीटों को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

Post Top Ad