इस अवसर पर राज्यपाल जी ने टीम के सदस्यों को नैक मूल्यांकन सम्बन्धी आबंटित कार्यों को यथावत जारी रखकर आगामी मूल्यांकनों में भी उच्च स्तर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाकर अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए भी प्रयास किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय के डाटा संकलन को निरंतरता से जारी रखते हुए विधिवत रिकार्ड संयोजन पर जोर दिया।
राज्यपाल ने टीम के सभी सदस्यों से नैक मूल्यांकन हेतु की गई तैयारियों के दौरान कार्यगत और व्यक्तिगत अनुभवों की भी चर्चा की। चर्चा के दौरान टीम सदस्यों ने अपने विशेष कार्यानुभवों की जानकारी दी। उन्होंने नैक की तैयारियों में राज्यपाल द्वारा लखनऊ में कराई गयी नैक मंथन कार्यशाला से प्राप्त जानकारियों को महत्वपूर्ण बताया। सदस्यों ने विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन हेतु तैयार एस0 एस0 आर0 की समीक्षा हेतु राज्यपाल द्वारा की गयी बैठकों और सुधार हेतु दिए गए बहुमूल्य और आवश्यक सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।