हैदराबाद (मानवी मीडिया) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने साथ ही इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध किया।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून के दम पर नहीं, बल्कि ‘बंदूक के दम पर’ सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से यह जारी है। उत्तर प्रदेश में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के एक दिन बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इन हत्याओं को सोची-समझी साजिश करार दिया। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, आप देखिए किस तरह से हथियार चलाए गए। यह सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है और वे (हत्या में शामिल लोग) पेशेवर हैं।
ओवैसी ने कहा, भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका कितनी है... और ये कौन लोग हैं, जिन्होंने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में सोची-समझी साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया? उन्हें किसने कहा? उनकी पृष्ठभूमि क्या है और पुलिस ने उन्हें रोका क्यों नहीं? उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस घटना की जांच की जानी चाहिए। इस घटना की निंदा करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि केवल भारतीय मुस्लिम ही नहीं, बल्कि कानून के राज और संविधान में विश्वास रखने वाले देश के सभी नागरिक ‘आज कमजोर महसूस करते हैं।’
ओवैसी ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक समुदाय में कट्टरपंथ है। उन्होंने पूछा, ये कौन लोग हैं? क्या कल की हत्याओं में शामिल लोगों का संबंध उत्तर प्रदेश सरकार से नहीं है... मैं सवाल उठा रहा हूं... मुझे नहीं मालूम कि उनका संबंध है या नहीं। और वे कैसे कट्टरपंथी हुए? उन्हें ये हथियार कैसे मिले? ओवैसी ने इस घटना का जश्न मनाने वाले लोगों की आलोचना की और कहा, ये बेहद कट्टरपंथी तत्व हैं। ये कौन लोग हैं... गोलीबारी के बाद उन्होंने धार्मिक नारे लगाए। आप इन्हें आतंकवादी नहीं, तो क्या कहेंगे? क्या आप उन्हें ‘देशभक्त’ कहेंगे? क्या आप उन्हें माला पहनाएंगे?