महाप्रबंधक ने गोमतीनगर स्टेशन का निरीक्षण कर ली विकास कार्यो की जानकारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 20, 2023

महाप्रबंधक ने गोमतीनगर स्टेशन का निरीक्षण कर ली विकास कार्यो की जानकारी


लखनऊ (मानवी मीडियापूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव,लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार के साथ बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो को देखा,

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो की जानकारी महाप्रबंधक को दिया। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्यो के क्रम में नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक (आर-1 और आर-2) का सिविल फ्रेमिंग कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, फिनिशिंग कार्य जैसे रूफिंग, फ़्लोरिंग, अग्निशमन व्यवस्था का कार्य तेजी से चल रहा है। आवागमन फ्लाईओवर के 25 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है। महाप्रबन्धक को एयर कोनकोर्स और 33 केवी कनेक्शन कार्य के बारे में बताया ।

महाप्रबन्धक ने गोमतीनगर स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सेवाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास, स्टेशन परिसर की समरूपता की कार्ययोजना की रूप रेखा को तय समय सीमा दिसंबर 2023 में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

जीएम ने बताया कि उच्च प्रशासनिक स्तर पर गहन मॉनिटरिंग के फलस्वरुप गोमतीनगर स्टेशन पर पुनर्विकसित विकास कार्यो की योजनाओं को बहुत तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। गोमतीनगर स्टेशन के पुनर्विकसित हो जाने पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होने पर प्रदेश की राजधानी का जुड़ाव रेल नेटवर्क के माध्यम से देश के विभिन्न महत्वपूर्ण नगरों दूरदराज के क्षेत्रों से सम्भव हो जायेगा। इस दौरान जीएम के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) संजय यादव, रेल भूमि विकास प्राधिकरण के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह, उप महाप्रबंधक अमन गुप्ता, सचिव महाप्रबंधक डी.के. खरे, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सामान्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post Top Ad