लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग/निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज में अभियान चलाकर लगभग 20 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि जगदीश वर्मा द्वारा गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली मार्केट के पास लगभग 15 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सेलिब्रेट सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त सरस्वती देवी, आई0बी0 तिवारी, राज चैधरी व ललित शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज के खुजौली के उद्वत खेड़ा में लगभग 05 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किये गये थे। जिसमें विपक्षियों द्वारा कोई स्वीकृत मानचित्र/तलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया तथा स्थल पर चोरी-छिपे विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे।
इन आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी। सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों जगहों पर विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित की गयी सड़कें, बाउंड्रीवाॅल, नाली, गेट व कार्यालय आदि को ध्वस्त कर दिया गया।