लखनऊ (मानवी मीडिया) निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी मांग की। उन्होंने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहा, "निकाय चुनाव में EVM का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। बल्कि इस चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है। ताकि पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाया जा सके। बसपा आज एकमात्र ऐसा दल है, जो इस वर्ग की आवाज उठाता है। क्योंकि इस वर्ग के लोगों के लिए कांशीराम ने पूरी जिंदगी दे दी। इस चुनाव में सीट आरक्षण को तय करने के दौरान नियमों को ताक पर रखा गया है। दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को सही ढंग से आरक्षण सीटों का हक नहीं मिला। बीजेपी यहां पर भी अपना स्वार्थ साध रही है।"
शाइस्ता को मेयर का टिकट नहीं मिलेगा
उन्होंने कहा, "उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज की स्थिति बहुत बदली है। अब अतीक, उनकी पत्नी शाइस्ता और उनके परिवार से जुड़े किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा। शाइस्ता पार्टी में रहेगी या नहीं। ये उनकी गिरफ्तारी के बाद तय होगा। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले शाइस्ता को बसपा में शामिल किया गया था।