मारे गए जानकारी के मुताबिक़ कुछ लोग वहाँ आये वहाँ नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई-सूत्र
मेडिकल कराने के लिए ले गए अशरफ और अतीक की गोली मारकर हत्या मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी,तीनों को पुलिस ने पकड़ापुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,करीब 10 राउंड हुई फायरिंग, सिपाही भी घायल, 2 हिरासत में,सनी ,लवलेश और अरुण नाम के हत्यारों ने अतीक और अशरफ को जान से मार कर सरेंडर किया अतीक की पत्नी शाइस्ता घटनास्थल पर पहुंची सीएम योगी ने जाँच कमेटी का किया गठन,अशरफ़ और अतीक की हत्या की होगी जाँच.लखनऊ से PS home संजय प्रसाद को प्रयाग पहुँचने के निर्देश।-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है ।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरी यूपी में अलर्टपूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट घोषित किया गया*तीनों हत्यारे पेशेवर शूटर थे , 5 पिस्टल मौक़े से हुई बरामद.अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड , प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का लिया गया निर्णय...मुख्यमंत्री का निर्देश विशेष विमान से प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी जाएंगे प्रयागराज.