वाराणसी (मानवी मीडिया) बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का सामान होटल से बाहर निकालने वाले मामले पर नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें होटल का मैनेजर तेजप्रताप के पैरों में गिरकर माफी मांग रहा है। अब खबरें ये हैं कि मंत्री तेजप्रताप यादव के सामने अर्काडिया होटल सरेंडर हो गया है। बता दें कि बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव अपने दोस्तों के साथ छह अप्रैल को वाराणसी आए थे। यहां सिगरा स्थित अर्काडिया होटल में कमरा नंबर 206 और 205 बुक किया था। सुबह ग्यारह बजे मंदिर और गंगा आरती के लिए निकले थे। साथियों के साथ देर रात होटल पहुंचे, तो पता चला कि उनका कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया है और सामान बाहर निकाल दिया गया है।
सुबह होटल मैनेजमेंट ने आरोप लगाया था कि तेज बहादुर ने न को पेमेंट की थी, न रूम की चाबी दी, न आईडी दिया। इसलिए हमें ये कदम उठाना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं।