लखनऊ (मानवी मीडिया) विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों की मदद व बच्चों का तनाव दूर करने के लिए डॉयट में पहली बार निर्देशन और परामर्श केन्द्र की स्थापना होने जा रही है। ये पहल लखनऊ डॉयट से शुरू हुई है। इस केन्द्र के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय विकास व शैक्षिक व्यवस्था से जड़ी सभी कठिनाईयों को दूर किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉयट की ओर से बताया गया कि वर्तमान समय में छात्रों और शिक्षकों को अपने शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अत्यधिक दबाव रहता है जिस कारण वे अत्यधिक तनाव में रहते हैं। कई बार वे अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाते जिसके कारण वे डिप्रेशन अथवा दुष्चिंता का शिकार हो जाते हैं। इन स्थितियों में आवश्यक है कि छात्रों एवं शिक्षकों को यथोचित परामर्श एवं सहयोग प्रदान किया जाये जो उनकी अभिक्षमताओं के अनुसार जीवन में आगे बढ़ने तथा शैक्षिक प्रगति करने में सहायक हो ।
गणित व विज्ञान विषय पर फोकस
केन्द्र के माध्यम से छात्रों की गणित विषय में अभिरूचि जागृत करना, गणितीय क्षमताओं को समझाने में सहयोग किया जायेगा। भाषायी कौशल विकसित करने एवं भाषा संबंधी अवरोधों को दूर करने में सहयोग किया जायेगा। विज्ञान विषय में अभिरूचि जागृत करना साथ में विज्ञान विषय की अवधारणाओं की समझ विकसित किया जायेगा। विज्ञान की अवधारणाओं के दैनिक जीवन में अनुप्रयोग में साहयोग किया जायेगा।
विषवार शैक्षिक अभिरूचि पैदा करना
केन्द्र के माध्यम से विषयगत शैक्षिक अभिरूचि जागृत करने में सहयोग किया जायेगा। सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने और छात्रों की सह शैक्षिक गतिविधियों में अभिरूचि जागृत करने में सहयोग किया जायेगा। इसके साथ ही विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु सहयोग और खेल-कूद के द्वारा छात्रों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। इसके आलवा छात्रों को परीक्षाकाल के तनाव से मुक्ति में सहयोग और छात्रों की अभिरूचि के अनुरूप शैक्षिक संस्था एवं विषय चयन में सहयोग होगा। छात्रों की शैक्षिक सम्प्राप्ति शैक्षिक क्षमताओं के आंकलन मदद की जायेगी।