सीतापुर (मानवी मीडिया) नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के ससुर मुनींद्र अवस्थी और पूर्व एमएलसी भाजपा नेता राकेश सिंह की अतीक अहमद के साथ एक तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर वायरल होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया और तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं। भाजपा प्रत्याशी के ससुर ने तस्वीर फेक बताई है, जबकि पूर्व एमएलसी ने भी अतीक अहमद से कोई रिश्ता होने से साफ इनकार किया है।रविवार को भाजपा ने निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। सीतापुर नगर पालिका से सभी चर्चाओं को दरकिनार कर भाजपा ने नेहा अवस्थी को प्रत्याशी घोषित किया है। नेहा अवस्थी के ससुर मुनींद्र अवस्थी भाजपा नेता हैं और उनकी सास नमिता अवस्थी गोंदलामऊ की ब्लाक प्रमुख हैं। सोमवार को नेहा अवस्थी के नामांकन की तैयारी चल रही थी।
इसी बीच मुनींद्र अवस्थी और राकेश सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में दोनों भाजपा नेता कुख्यात माफिया अतीक अहमद के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को लेकर मुनींद्र अवस्थी ने कहा कि तस्वीर फेक है और राजनीतिक साजिश के तहत इसे वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में दिख रहे पूर्व एमएलसी राकेश सिंह ने बताया कि किसी शादी समारोह में आमना सामना हुआ होगा। किसी भी तरह के रिश्ते अतीक अहमद से नहीं हैं।