लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 9 अप्रैल को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया ।
नगर कीर्तन प्रातः 7:00 बजे गुरद्वारा आर्य नगर से चलकर नाका हिंडोला पांडेगंज रकाबगंज, नादान महल रोड होता हुआ गुरुद्वारा यहियागंज पहुंचा
गुरद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में इस नगर कीर्तन में लखनऊ शहर की सभी सिख संस्थाएं एवं सभी गुरुद्वारा साहिब शामिल हुए
डॉ अमरजीत सिंह ने बताया नगर कीर्तन पर आगे आगे गतका दल ने अपने जौहर दिखाएनगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज चारबाग, गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज चंदरनगर, खालसा इंटर कॉलेज के बच्चों के बैंड शामिल थे
परमजीत सिंह ने बताया नगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी द्वारा मिस्सी रोटी का प्रसाद वितरित किया गया
देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन का संचालन सिख सेवक जत्थे के द्वारा किया गया
जत्थेदार जसबीर सिंह ने बताया कि पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी शोभायमान थे।मनमोहन सिंह ने बताया कि बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन के द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की पालकी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा की गई
गुलशन जोहर ने बताया कि नगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरु गोबिंद सिंह जी स्टडी सर्किल, सुखमनी सेवा सोसायटी, यंग मैन एसोसिएशन, सिख सेवक जत्था, बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन, यूथ खालसा एसोसिएशन, दशमेश सेवा सोसायटी, अमृत सेवक जत्था, माता गुजरी सत्संग सभा, पंजाबी यूथ एसोसिएशन, अमीनाबाद गुरु पर्व कमेटी ने भाग लिया
कपिल सिंह अरोड़ा ने बताया नगर कीर्तन के रास्ते में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा मिष्ठान प्रसाद चाय एवं शीतल पेय के स्टाल लगाए गए11 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर श्री दरबार साहब अमृतसर से रागी जत्थे एवं कथा वाचक आमंत्रित किए गए हैं 11 अप्रैल को प्रातः 7:30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा होगी