यूपी (मानवी मीडिया) प्रयागराज से पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद बता दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि, अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की हत्या कराई है. सीएम योगी को इस वजह से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाए कि अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए.
कौन हैं राजकुमार सिंह
बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं. वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस उम्मीदवार का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार को हिरासत में लिया है. उन्हें कोतवाली थाने में रखा गया है.
विपक्ष ने की थी आलोचना
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है. विपक्ष के कई नेता जहां इस हत्या का विरोध कर रहे हैं तो वहीं सत्तापक्ष भी इसे लेकर विपक्ष पर हमलावर है. अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उसे अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद ले जाया जा रहा था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था