रेलवे प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों में पेन्ट्रीकार, तथा ट्रेन साइड वेण्डिग की सुविधा उपलबध करायी गई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 15, 2023

रेलवे प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों में पेन्ट्रीकार, तथा ट्रेन साइड वेण्डिग की सुविधा उपलबध करायी गई

 

गोरखपुर, (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु यात्रा के दौरान गुणवत्तायुक्त खान-पान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक गाड़ियों में पेन्ट्रीकार, मिनी पेन्ट्रीकार तथा ट्रेन साइड वेण्डिग की सुविधा उपलबध करायी गई है। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान खानपान सम्बन्धी कठिनाइयांे का सामना न करना पडे़।

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही एल.एच.बी. युक्त 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस गाड़ियांे में पेन्ट्रीकार तथा 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्द विहार-लखनऊ जं. डबल डेकर एक्सप्रेस, 12535/12536 लखनऊ जं.-रायपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ियांे में मिनी पेन्ट्रीकार के माध्यम से यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त ताजा नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पर वर्तमान में चल रही गाड़ियों 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15047/15048 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15049/15050 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15051/15052  गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15077/15078 गोमतीनगर-कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 15003/15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15067/15068 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12593/12594 लखनऊ जं.-भोपाल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ियों में ट्रेन साइड वेण्डिंग के माध्यम से यात्रियों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post Top Ad