मानहानि केस में राहुल को सूरत सेशन कोर्ट से जमानत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 3, 2023

मानहानि केस में राहुल को सूरत सेशन कोर्ट से जमानत


सूरत (मानवी मीडियाआपराधिक मानहानि केस में सूरत के सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को सोमवार को 15 हजार के मुचलके पर 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी। राहुल ने दो अर्जी लगाई थीं। एक सजा पर रोक (स्टे) के लिए जो नियमित जमानत के लिए जरूरी है। दूसरी सजा रद्द करने के लिए है। पहली अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी और दूसरी पर 3 मई को। निचली अदालत से उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई है।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का पक्ष जाने बगैर सुनवाई नहीं हो सकती। ऐसे में अदालत ने याचिकाकर्ता और भाजपा नेता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है। उन्हें 10 अप्रैल तक जवाब देना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सजा पर रोक लगाई जाती है तो राहुल की सांसदी बहाल हो सकती है।

Post Top Ad