वॉट्सऐप उपभोक्ता की मौज, नए फीचर्स से आएगा चैटिंग का और भी मजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 30, 2023

वॉट्सऐप उपभोक्ता की मौज, नए फीचर्स से आएगा चैटिंग का और भी मजा


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नए फीचर लेकर हाजिर है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी ने साइड-बाइ-साइड व्यू और बिना गूगल ड्राइव की मदद लेकर चैट ट्रांसफर करने वाला फीचर रोलआउट किया है। वहीं, iOS के लिए कंपनी वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन वाला फीचर लाई है।

दरअसल वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए यह खास अपडेट रोलआउट कर रहा है। इस अपडेट के आने से यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए गूगल ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर नए हैंडसेट पर चैट ट्रांसफर करने से पहले चैट को गूगल ड्राइव पर मैन्युअली बैकअप करने के प्रोसेस के छुटकारा देता है। इससे यूजर का काफी समय भी बचता है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.23.9.19 की जरूरत पड़ेगी। इस वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स से चैट ऑप्शन में जाकर चैट ट्रांसफर पर क्लिक करें। इसके बाद नए फोन पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके चैट हिस्ट्री माइग्रेशन को शुरू करें।

कंपनी ने इस फीचर को भी एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया है। इसे आप फोन में वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.9.20 इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। यह फीचर टैबलेट पर वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स को साइड-बाइ-साइड व्यू ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को करंट चैट के बगल में पूरी चैट लिस्ट दिखेगी। बीटा यूजर्स इस फीचर को सेटिंग्स के चैट में दिए गए साइड-बाइ-साइड व्यू टॉगल को ऑन करके यूज कर सकते हैं।

वॉट्सऐप ने इस फीचर को iOS बीटा वर्जन 23.9.0.70 के लिए भी रिलीज किया है। इस फीचर की मदद से यूजर वॉइस नोट के कॉन्टेंट को न सुन पाने की स्थिती में समझ सकेंगे। ट्रांस्क्रिप्शन यूजर के डिवाइस में मौजूद लैंग्वेज पैक करता है। खास बात है कि यह पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है। iOS में इस फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए चैट सेक्शन में जाकर वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्ट में एक्सेस किया जा सकता है।

Post Top Ad