लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां जोर शोर से जारी कर रखी है। वहीं शासन की तरफ से पहले ही चुनाव का आरक्षण भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां आयीं थी। जिसके निस्तारण के बाद आपत्तियों का मिलान हो रहा है। इसके बाद हो सकता है कि आज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो जाये। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही तारीखों का ऐलान होगा।
दरअसल, स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान किसी दिन भी हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP) समेत अन्य राजनीतिक पार्टियां तैयारी को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी बीच बीजेपी के कई नेता निकाय चुनाव में बड़ें अंतर से जीत दर्ज करने को लेकर बयान भी जारी कर चुके हैं। शायद यही वजह है कि बीजेपी के ज्यादातर नेता जिलों और गांवों मे जाकर जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहे हैं। वहीं बैठक कर जानकारियां भी साझा कर रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव में तैयारियां और तेज करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक भी होने वाली है। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक के दौरान निकाय चुनाव को लेकर रणनीत बनाई जायेगी। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होना बताई जा रही है।