योगी सरकार ने जारी की टॉप 25 माफिया की सूची; देखें पूरी लिस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 18, 2023

योगी सरकार ने जारी की टॉप 25 माफिया की सूची; देखें पूरी लिस्ट


लखनऊ (मानवी मीडियामाफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इसमें 25 नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया है।

इसके अलावा योगी सरकार की ओर से जारी की गई सूची में बदन सिंह उर्फ बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील, सलीम, रुस्तम, सोहराब व अन्य माफिया के नाम भी शामिल हैं।

योगी सरकार की लिस्ट में कौन-कौन

योगी सरकार की सूची में मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैली, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी, आगरा जोन के अनिल चौधरी, त्रषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज व कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल था। 

वहीं लखनऊ से खान मुबारक, अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, कासिम, प्रयागराज से डब्बू सिहं, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह,अनूप सिंह वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका का नाम शामिल है। 

गोरखपुर से इस सूची में संजी व द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना का नाम शामिल है।

Post Top Ad