लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी में थायरॉयइड, ब्रेन ट्यूमर, ओवरी ट्यूमर, ऑटोइम्यून डिसआर्डर, हार्मोन डिसआर्डर समेत करीब 70 बीमारियों की जांच रिपोर्ट अब जल्द मिल सकेगी।
इतना ही नहीं जांच के साथ बीमारी का सटीक स्तर भी पता चल सकेगा। इसके लिए केजीएमयू में नेक्सट जेनरेशन इम्यूनोएसे एनालाइज़र की दो युनिट लगाई गई हैं। इन मशीनों के जरिये एक घंटे के अंदर 200 ब्लड सैम्पल की जांच हो सकेगी। इस बात की जानकारी केजीएमयू के पैथालॉजी विभाग स्थित कैमिकल पैथालॉजी लैब के इंचार्ज प्रो. वाहिद अली ने दी है।
प्रो.वाहिद अली ने बताया कि नेक्सट जेनरेशन इम्यूनोएसे एनालाइजर के जरिये कैंसर की सटीक डाइग्नोसिस हो सकेगी। जिससे बीमारी के इलाज में आसानी होगी। इसके अलावा बीमारी के घटने और बढ़ने की जानकारी इस इम्यूनोएसे एनालाइजर से आसानी से मिल सकेगी।
इसके अलावा मधुमेह, किडनी की बीमारी समेत 70 बीमारियों की जानकारी इस मशीन के जरिये कर सकेंगे,साथ ही अंग प्रत्यारोपण के लिए किये जाने वाले मार्कर जांच भी हो सकेंगे। इससे पहले विभाग में लगी मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक नहीं थी, यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है।