17 से वाराणसी में जी-20 देशों के कृषि वैज्ञानिकों की बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 9, 2023

17 से वाराणसी में जी-20 देशों के कृषि वैज्ञानिकों की बैठक


वाराणसी (मानवी मीडिया): वर्ष 2023 में जी-20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने देश के विभिन्न शहरों में जी-20 बैठकों की योजना बनाई है जिसमें सिर्फ वाराणसी में ही जी-20 की पांच बैठकें आयोजित की जायेंगी। इस श्रृंखला की पहली बैठक 17-19 अप्रैल को यहां होटल ताज गंगा में होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की बैठक होगी जिसमें जी-20 सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारी, नीति निर्माता, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ आमंत्रित किये गये हैं जाे देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन कृषि में अनुसंधान एवं विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, पहचान करने और सहयोग को मजबूत करने के लिए भाग लेंगे।

इस वर्ष एमएसीएस की थीम जी-20 थीम ‘वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर’ के तहत स्वस्थ लोगों के लिए सतत कृषि और खाद्य प्रणाली है। एमएसीएस के दौरान चर्चा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए स्थायी कृषि और खाद्य प्रणालियों में वैज्ञानिक नवाचारों की भूमिका, बाजरा और प्राचीन खाद्यान्न को बढ़ावा देना, लचीला और प्रकृति-सकारात्मक कृषि, डिजिटल कृषि और कृषि अनुसंधान एवं विकास में सार्वजनिक-निजी भागीदारी शामिल हैं। .

कार्यक्रम में प्रतिनिधियों का सारनाथ भ्रमण, गंगा आरत और व्यापार सुविधा भी शामिल है। बैठक राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी और समर्थन के साथ सचिव, डेयर और महानिदेशक, आईसीएआर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

Post Top Ad