लखनऊ (मानवी मीडिया)आयुक्त महोदया डा रोशन जैकब, लखनऊ मण्डल, लखनऊ की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति में शहर के प्रमुख विद्यालयों के बाहर लगने वाले जाम के संदर्भ में जनपद के कतिपय विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के साथ आज दिनांक 28-04-2023 को सांयकाल 04ः00 बजे आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।
जिसमें निम्नलिखित विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1- कैथेड्रल स्कूल, हजरतगंज,
2- सिटी माण्टेसरी स्कूल, स्टेषन रोड
3- लॉमाटीनियर गर्ल्स कालेज
4- लारेटो कान्वेन्ट स्कूल
5- क्राइस्ट चर्च कालेज, हजरतगंज
6- सिटी माण्टेसरी स्कूल, महानगर, लखनऊ।
7- लॉमाटीनियर ब्वायज इण्टर कालेज, लखनऊ।
8- सेठ एम आर जयपुरिया, गोमतीनगर, लखनऊ।
9- सेंट एग्नीज लॉरेटो स्कूल, स्टेषन रोड।
10- सिटी माण्टेसरी स्कूल, विशालखण्ड, गोमतीनगर
11- सिटी माण्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार
आज मंडलायुक्त द्वारा 11 प्रमुख विद्यालय जिनके बाहर अत्यधिक यातायात बाधित रहता है उनको ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे उपायों का प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया गया।
प्रेजेंटेशन के क्रम में जयपुरिया द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय के बाहर प्रातः 7:20 से 7:30 बजे कुल 10 मिनट अत्यधिक जाम लगता है और अपराह्न 2 बजे से 2:30 बजे कुल 15 मिनट अत्यधिक जाम लगता है। विद्यालय में 3 गेट है प्रत्येक गेट पर 10-10 ट्रैफिक कंट्रोलिंग स्टाफ/स्पोर्टिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूल बस व अभिभावकों की गाड़ियां परिसर के अंदर खड़ी कराई जाती है एव क्लास 1-4 तक कि वैन का डिस्पर्स विद्यालय के अंदर से किया जाता है। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की विद्यालय के सामने का डिवाइडर खुला होने के कारण छुट्टी के समय जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की तत्काल डिवाइडर को बनाना सुनिश्चित किया जाए।
सी0एम0एस0 गोमती नगर की प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की उनके विद्यालय में 5 गेट है। स्कूल बसों, वैन और अभी अभिभावकों के वाहनों का आवागमन अलग अलग गेटो से होता है। हर गेट पर बाउंसर और गार्डो की नियुक्ति की गई है। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की विद्यालय के आस पास ठेला व स्टाल वालो के कारण छुट्टी के समय जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके लिए मंडलायुक्त द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया की नगर निगम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वेंडरो को वेंडिग ज़ोन में शिफ्ट कराया जाए।
सी0एम0एस0 महानगर की प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की उनके विद्यालय में अधिकतर बच्चे मेट्रो द्वारा आते जाते है। उक्त के साथ ही विद्यालय के पास ही विद्यालय प्रबंधन का एक खाली प्लाट है जिसमे पार्किंग कराई जाती है। गेटो पर बाउंसर व गार्डों की नियुक्ति के साथ साथ 8 सीसीटीवी कैमरो के द्वारा मॉनिटरिंग कराई जाती है।
सेंट फ्रांसिस के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की अभिभावकों की गाड़ियां स्कूल के अंदर जाती है और स्टाफ की पार्किंग भी स्कूल के अंदर है और 10 सपोर्टिंग स्टाफ के द्वारा स्कूल के बाहर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए की ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगाए गए सपोर्टिंग स्टाफ की संख्या बहुत ही कम है और तत्काल इसको बढ़ाया जाए। कम से कम 30 गार्डों/स्पोर्टिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए।
सेंट एग्निस स्टेशन रोड के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की गेट नo 3 और 4 पर अतिक्रमण होने और निष्प्रयोज्य वाहनों के खड़े होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम को उक्त क्षेत्र में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की जिन विद्यालय के परिसर के अंदर पार्किंग के लिए कोई प्लेस नही है ऐसे विद्यालयो द्वारा नियर बाई पार्किंग प्लेस की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए या विद्यालय अभिभावकों को स्कूल बस से अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित करे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों से क्रमवार उनकी कार्य योजना पर चर्चा करने के पश्चात सर्वप्रथम यह निर्देश प्रदान किया गया कि ट्रैफिक की व्यवस्था हेतु एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय। इसके साथ ही साथ विद्यालय के समस्त गेट एवं सडक पर ट्रैफिक की व्यवस्था हेतु पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाय। यदि सुरक्षा कर्मी प्रशिक्षित नहीं है तो उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय जिससे उनका पुलिस विभाग से प्रशिक्षण कराया जा सके।
संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा विद्यालयों से यह अपेक्षा की गयी कि वह विद्यालयों में नामांकित कुल छात्र/छात्राओं के विद्यालय आने जाने के साधनों का विवरण तैयार कर लें। विवरण में यह तैयार किया जाये कि कितने बच्चे बस/वैन से, कितने बच्चे साइकिल से अथवा मैट्रों से, कितने बच्चे पूल वाहन से, कितने बच्चे निजी वाहनों से ड्राइवर के साथ किसी एक अभिभावक के संग एवं कितने बच्चे ऐसे निजी वाहनों लेकर आते हैं। उक्त विवरण तैयार करके डी सी पी ट्रैफिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए।
आयुक्त द्वारा संबंधित विद्यालयों से अपेक्षा की जो जिलाधिकारी द्वारा एस0ओ0पी0 निर्गत की गयी थी उसका अक्षरषः अनुपालन करायें एवं यातायात को जाम मुक्त करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन करने के निर्देश प्रदान किये गये-
1- सभी विद्यालय कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से टैªफिक ठीक करायें
2- जिन विद्यालयों के पास परिसर में जगह है, वेे विद्यालय वाहनों को पार्किंग परिसर में कराएं। साथ ही वैन से आने-जाने वाले बच्चों को परिसर के अन्दर ही बैठांए व उतारे। विद्यालय परिसर का षत-प्रतिषत प्रयोग पार्किंग के लिए करें।
3- जिन विद्यालयों के पास परिसर में जगह नहीं है वह अपने नोडल/गार्ड/बाउंसर के माध्यम से बाहर बस/वैन/प्राइवेट गाड़ियों को एक कतार में रखवायें।
4- समस्त विद्यालय छुट्टी के वक्त लगने वाले जाम के समय को अवलोकन कर उसे घटायें।
5- छुट्टी के समय लगातार लाउडस्पीकर से टैªफिक को निर्देषित करते रहे।
उक्त बैठक में डी0सी0पी0 टैªफिक, नगर आयुक्त, अपर जिला मजिस्ट्रेट (पूर्वी), अपर जिला मजिस्ट्रेट (ट्रांस गोमती), संयुक्त/उप षिक्षा निदेषक, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह निरीक्षक, आंग्ल भारतीय विद्यालय उ0प्र0 व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।