इस ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊँचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी जायेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 49, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 70 एवं शयनयान श्रेणी के 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ की सुविधा उपलब्ध है।
इस ट्रेन का यात्रा दर कम्फर्ट श्रेणी (वातानुकूलित द्वितीय क्लास) में यात्रा पर ₹ 47,033/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 45,300/- प्रति बच्चा है। (इसमें वातानुकूलित द्वितीय क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, वातानुकूलित होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
स्टैंडर्ड श्रेणी (वातानुकूलित तृतीय क्लास) में यात्रा पर ₹ 35,408/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 33,964/- प्रति बच्चा है। (इसमें वातानुकूलित तृतीय क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, वातानुकूलित होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं गैर वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
इकोनामी श्रेणी (शयनयान क्लास) में यात्रा पर ₹ 21,010/- प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये ₹ 19,783/- प्रति बच्चा है। (इसमें शयनयान क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर गैर वातानुकूलित होटलों में ठहरने, गैर वातानुकूलित होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं गैर वातानुकूलित ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी)।
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन हेतु एल.टी.सी. एवं ई.एम.आई. की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आई.आर.सी.टी.सी. कार्यालय एवं आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। इस ट्रेन से सम्बन्धित अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये निम्नलिखित मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
- गोरखपुर- 8595924320/8595924273, लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909, कानपुर- 8595924298/8287930930, प्रयागराज- 8287930935/8595924294 एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई- 8595924300
ये पूर्वोत्तर रेलवे से चलाई जाने वाली दूसरी भारत गौरव ट्रेन है। इस ट्रेन के संचलन से क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।