लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता विकास हेतु बहुआयामी रणनीति के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज यहां युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल मुख्यालय में ‘‘स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, श्री नवनीत सहगल द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम युवा कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है। प्रथम बैच में लखनऊ मण्डल के जनपदों से कुल 150 युवाओं द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा स्टार्टअप एक्सचेंज से लाभान्वित होने हेतु लखनऊ मण्डल के इच्छुक युवाओं को स्टार्टअप तथा उद्यमिता के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अन्तर्गत आमंत्रित किए गए वार्ताकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया। बी0बी0 शुक्ला, चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट ने स्टार्टअप के सबंध में सामन्य परिचय दिया। विनायक नाथ, एम0डी0, यू0पी0 एंजल नेटवर्क ने युवाओं के लिए स्टार्टअप के महत्व पर प्रकाश डाला। चेतन वैष्णव, मिशन डायरेक्टर, अटल इनोवेशन मिशन, नई दिल्ली ने ऑनलाइन स्टार्टअप एवं नवाचार पर अपने विचार व्यक्त किय। अरूणोदय वाजपेयी, सी.ई.ओ.स्टार्टअप, आई.आई.एम., लखनऊ ने स्टार्टअप प्रबंधन के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। चन्दन सा, सहायक महाप्रबन्धक, सिडबी ने स्टार्टअप के माध्यम से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को ‘‘वन ट्रिलियन इकोनॉमी’’ बनाने के लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में युवाओं को सम्बोधित किया। वन्दना एवं अंशुल शर्मा, विशेषज्ञ, यू0पी0 इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यू0पी0 स्टार्टअप पॉलिसी पर चर्चा की गई। के0एस0 भाटिया, सी0ई0ओ0, पम्पकार्ट ने अपने अनुभव को साझा किया। प्रश्नोत्तरी चर्चा के दौरान यूथ एवार्डी श्री रविकान्त मिश्रा उपस्थित थे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अक्षत त्रिपाठी, विशेष सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, कुमार प्रशान्त, विशेष सचिव, युवा कल्याण विभाग, अशोक कुमार कनौजिया, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), विशेष कार्याधिकारी, युवा कल्याण सी0पी0 सिंह एवं विभाग के समस्त उप निदेशक विवेकचन्द्र श्रीवास्तव, शिल्पी पाण्डेय, अजातशत्रु शाही, मेघना सोनकर एवं संजय सिंह उपस्थित रहे।