UPSTF ने 350 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 30, 2023

UPSTF ने 350 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 04तस्कर गिरफ्तार , 350 ग्राम स्मैक बरामद।

दिनांक 30-03-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 350 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- जिब्राइल पुत्र लल्लन खॉ निवासी साकेत नगर थाना रूपैडिहा जनपद बहराइच। 

2- मोबीन पुत्र हसन अहमद निवासी रामनगर जनपद बाराबंकी।

3-  सुफियान पुत्र सिद्दीक निवासी महादेवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी। 

4-  जुबैर पुत्र मो0 इम्तियाज निवासी लम्बापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।

बरामदगीः-

1- 350 ग्राम स्मैक

2- 02 अदद मोटरसाइकिल

3- 04 अदद मोबाईल फोन

4- 01 अदद आधार कार्ड।

5- 01 एटीएम कार्ड 

6- रू0-4,070/-नगद।

7- 2,030 नेपाली मुद्रा

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-

दिनंाक 30-03-2023 समय 03ः30 बजे सोहरवा मोड के पास थाना रामगॉव, बहराइच। 

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 30-03-2023 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्ति जनपद बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र सोहरवा मोड़ के पास आने वाले है, जिनके पास अवैध सन्दिग्ध वस्तुयें हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर चारो तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त जिब्राइल ने बताया कि मेरा एक संगठित गिरोह है, जो बहराईच व उसके आस पास के जनपदों में एवं नेपाल के कैसिनों में स्मैक की सप्लाई करता है।  बाराबंकी निवासी मन्ना से स्मैक खरीदता था, मन्ना के जेल जाने के उपरान्त अब जुबैर उपरोक्त के पिता इम्तियाज द्वारा मोबिन, सुफियान व जुबैर उपरोक्त् के माध्यम से मुझे माल पहुॅचाया जाता है, जिसे नेपाल व अन्य जगहोें पर इसकी सप्लाई करता हॅू। यह कार्य पिछले 02 वर्षो से कर रहा हूॅ। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामगॉव, जनपद बहराईच मु0अ0सं0 124/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

’’’’’’’

Post Top Ad